2 किलो अफीम और 26 किलो पोस्त समेत सात गिरफ्तार
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने 2 किलो अफीम और 26 किलो पोस्त सहित सात तस्करों को गिरफ्तार किया है और दो कारें जब्त की है। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि समेजा कोठी थाना प्रभारी सीआई कृष्ण कुमार की टीम ने चक 52 एनपी के बस अड्डा के पास मोडाराम (23) निवासी भीनासर,थाना गंगाशहर, जयवीरसिंह (20) निवासी सुरधना चौहान थाना देशनोक, विष्णु खुड़िया (21) निवासी भीनासर थाना गंगाशहर और गिरधारीलाल (19) निवासी दियात्रा थाना कोलायत जिला बीकानेर को 2 किलो 25 ग्राम अवैध अफीम सहित गिरफ्तार किया। यह चारों जिस कार में सवार थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस पुत्रों के अनुसार यह चारों तस्कर से समेजा कोठी थाना इलाके में किसी को अवैध रूप से अफीम की सप्लाई देने के लिए आए थे। थाना प्रभारी सीआई कृष्णकुमार की टीम में सिपाही सूरजभान, कालूराम,राकेश, वीरेंद्र, सीताराम और वीरूराम शामिल रहे। उधर राजियासर थाना क्षेत्र में पुलिस की एक टीम ने कल रात नाकाबंदी कर एक कार में अवैध रूप से 25 किलो 80 ग्राम डोडा पोस्त लेकर जा रहे इंद्राज (35) निवासी असरासर थाना महाजन जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया। इस तस्कर को पकड़वाने में सिपाही प्रमोद कुमार की अहम भूमिका रही। इसके अलावा पदमपुर थाना क्षेत्र में प्रदीपसिंह (45) निवासी चक 18-बीबी को 650 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया है।पदमपुर के थाना प्रभारी सुरेंद्र राणा ने अजय मसीह (24) निवासी वार्ड नंबर 23 को 7 ग्राम अवैध स्मैक(चिट्टा) रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
