Breaking News

उधार के बदले दिए  चेक बैंक में कैश नहीं हुए

उधार के बदले दिए  चेक बैंक में कैश नहीं हुए
श्रीगंगानगर 17 दिसंबर। स्थानीय ई-ब्लॉक निवासी एक शख्स ने 20 लाख रुपये एक व्यापारी से उधार लेकर उसे 10-10 लाख रुपए के दिए नियत तिथि पर दो चेक बैंक में लगाने पर कैश नहीं हुए। इस पर रुपए उधार देने वाले व्यापारी ने उस पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार पदमपुर मार्ग पर स्थित अंबिका सिटी कॉलोनी निवासी और लक्कड़ मंडी रोड पर अंबिका ज्वेलर्स के संचालक तरुण बंसल द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर ई-ब्लॉक निवासी रतन लीला के खिलाफ धोखाधड़ी व जलसाजी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। तरुण बंसल ने बताया कि पिछले वर्ष 8 मार्च को रतन लीला ने बाजार में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए उससे 20 लाख रुपए उधार लिए। रतन लीला ने कहा कि वह अपनी कुछ भूमि बेचने वाला है, जिसके रूपए आने पर वह उसकी उधार चुकता कर देगा। उधार दिए रूपयों के बदले रतन लीला ने 10-10 लाख के दो चेक दिए। लगभग 3 महीने बाद रतन लीला ने दुकान पर आकर बताया कि उसके अकाउंट में रुपए आगे हैं। वह अपनी रकम के लिए चेक उसके अकाउंट में लगा सकता है।तरुण बंसल के अनुसार जब उसने दोनों चेक रतन लीला के अकाउंट में लगाए तो इतनी राशि नहीं होने का मार्क लगकर बैंक से वापस आ गए। काफी प्रयास करने पर भी रतन लीला ने उसे उधार दिए हुए रुपए वापस नहीं किये। पुलिस ने बताया की धारा 420, 467,468 और 471 के तहत दर्ज किए गए मुकदमे की जांच कोतवाली प्रभारी सीआई पृथ्वीपालसिंह खुद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *