Breaking News

चेक दुरुपयोग का एक और मामला

चेक दुरुपयोग का एक और मामला
कोतवाली में चेक के दुरुपयोग का एक और मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक निकटवर्ती चक 18-एमएल हिरणावाली निवासी कलावती ने अदालत में दायर किए गए इस्तगासा में अपने ही गांव के सुरेंद्र तथा उसके पिता हनुमान पर चेक का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। कलावती ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करती है।उसने वर्ष 2019 में गांव में हनुमान से एक भूखंड खरीदा था। इस भूखंड की लिखा-पढ़ी स्थानीय विनोबा बस्ती में दुर्गा मंदिर के समीप चिमनलाल चावला नोटेरी के ऑफिस में की गई थी। उसने पूरी राशि चुकता कर हनुमान से भूखंड खरीदा था। इस भूखंड की उसे कोई बकाया राशि नहीं देनी थी। भूखंड की रजिस्ट्री करवाते समय हनुमान और उसके बेटे सुरेंद्र ने कहा कि रजिस्ट्री के लिए उनको हस्ताक्षर किए हुए खाली चेक देने होंगे। इसके बिना रजिस्ट्री नहीं होगी। इस पर उसके पति पृथ्वीराज ने हस्ताक्षर कर खाली चेक दिए थे।चेक के पीछे बाकायदा यह लिखा भी गया था। उन्होंने चेक की फोटो कॉपी भी अपने पास रख ली थी। रजिस्ट्री होने के बाद उसने उक्त भूखंड पर मकान का निर्माण करवाया। कलावती के अनुसार मकान निर्माण के लिए उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनुदान राशि भी प्राप्त हुई। पिछले महीने जब वह अपने पति के साथ रामगढ़ इलाके में मजदूरी करने गई हुई थी, तब पुलिस से फोन आया कि उनके खिलाफ 1लाख 60 हजार  रुपए का चेक अनादरित होने का मामला अदालत में प्रस्तुत हुआ है। यह फोन आने पर वे हैरत में पड़ गए। बाद में उनको पता चला कि जो खाली चेक दिए गए थे,उनका ही सुरेंद्र और हनुमान ने दुरुपयोग किया। उन्होंने अपनी मर्जी से खाली चेक में 1लाख 60 हजार  रुपए भरकर उनके अकाउंट में लगा दिया। पुलिस ने बताया कि अदालत के आदेश पर दर्ज किए मामले की जांच एएसआई धोलाराम को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *