
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की सूचना पर उत्तरप्रदेश में पकडी गई एक करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब
पंजाब से तस्करी कर शराब प्रतिबंधित राज्य बिहार ले जा रहा ट्रक चालक अवैध शराब सहित गिरफ्तार
श्रीगंगानगर,19 दिसंबर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स(एजीटीएफ) पुलिस मुख्यालय की टीम की सूचना पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने मैनपुरी जिले के बिछवा थाना इलाके में एक ट्रक को रुकवा कर करीब एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब की 800 पेटियां जब्त की है। उक्त अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब से बिहार सप्लाई की जानी थी। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) दिनेश एम एन ने बताया कि एजीटीएफ की टीम लगातार अवैध मादक पदार्थ, हथियार एवं शराब के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि साल 2016 से बिहार राज्य में शराब की बिक्री व सेवन पूर्णतया प्रतिबंधित है। एजीटीएफ को सूचना मिल रही थी कि पंजाब से अवैध तरीके से शराब बिहार तस्करी की जा रही है।एडीजी एमएन ने बताया कि इस पर उपमहानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन एवं उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में एएसआई शंकरदयाल, हैड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार व चालक सुरेश कुमार की टीम को आसूचना संकलन के लिए रवाना किया गया था। आसूचना संकलन के दौरान टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल कमल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक 10 चक्का बंद बॉडी ट्रक पंजाब से शराब भरकर बिहार मे सप्लाई के लिए जा रहा है। इस सूचना पर टीम के सदस्यों ने पंजाब से बिहार जाने वाले रास्तों की निगरानी शुरू की, जिसमें पता चला कि उक्त ट्रक राजस्थान की सीमा से बाहर ही बिहार को चला जायेगा। इस पर टीम ने तुरंत मैनपुरी उत्तरप्रदेश जिले की एसटीएफ को सूचना दी। टीम की सूचना पर यूपी एसटीएफ ने बीछवा थाना क्षेत्र में ट्रक को रुकवा लिया। जिसमे 800 कार्टन अंग्रेजी शराब के मिले। अवैध अंग्रेजी शराब एवं ट्रक को जब्त एसटीएफ ने ड्राईवर मोहन को गिरफ्तार कर लिया। जब्त अंग्रेजी शराब की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है।एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन एवं उपनिरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल कमलसिंह की विशेष भूमिका व एएसआई शंकरदयाल की तकनीकी भूमिका रही। टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल नरेन्द्रसिंह, सुरेश कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार कांस्टेबल चालक सुरेश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा है।