Breaking News

गुरुनानक चौक में रात को सूने मकान में चोरी

गुरुनानक चौक में रात को सूने मकान में चोरी
सीसी कैमरे में फिर दिखाई दिए स्कूटी सवार चोर
श्रीगंगानगर 19 दिसंबर। शहर में एक बार फिर रात को सूने मकान में चोरी की वारदात हुई है और इस वारदात में भी एक स्कूटी पर सवार तीन चोर संदिग्ध रूप से दिखाई दिए हैं। इनमें एक युवती भी प्रतीत हो रही है। चोरी की यह घटना मंगलवार- बुधवार की रात को कोतवाली थाना इलाके में सेतिया कॉलोनी के गुरुनानक चौक में रहने वाले जगजीतसिंह के मकान में हुई। एक वाहन शोरूम में कार्यरत जगजीतसिंह मंगलवार शाम को मकान को ताला लगा से परिवार कुंजविहार कॉलोनी अपने ससुराल चला गया था। उसे कल बुधवार सुबह उसके भाई ने घर में चोरी हो जाने की सूचना दी। वह तुरंत ही वापस घर आया और पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया तो उसमें एक स्कूटी पर सवार तीन संदिग्ध सुबह लगभग 4 बजे जगजीत सिंह के घर के आसपास की गलियों में दिखाई दिए। इनमें एक युवती प्रतीत हो रही है।पुलिस ने जगजीतसिंह के मकान में चोरों की उंगलियों के प्रिंट उठाए तो उनमें भी एक प्रिंट महिला की उंगलियों के लग रहे हैं। कोतवाली में रिपोर्ट देते  जगजीत सिंह ने बताया कि उसके घर से बच्चों का चांदी का एक कड़ा, एक बच्चे की सोने की अंगूठी, एक जेंट्स अंगूठी, एक पाजेब जोड़ी, टॉप्स की जोड़ी,एक चैन, गुल्लक से 3-4 हजार रुपए,अलमारी से 2 हजार रुपए, एक प्रेस, फास्टट्रैक की एक वॉच, नए जूते की एक जोड़ी आदि काफी सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जांच सेतिया कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कृष्णचंद्र सिहाग कर रहे हैं। याद रहे कि पिछले दो-तीन महीनों के दौरान जवाहरनगर व सदर थाना इलाकों में भी इसी प्रकार रात को सूने मकान में चोरी की तीन-चार बड़ी घटनाएं हुई हैंं। घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में स्कूटी पर ही तीन संदिग्ध चोर आते-जाते दिखाई दिए हैं। इनमें एक चोर युवती प्रतीत हो रही है। यह गैंग पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है जो कि पकड़ में नहीं आ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *