
एक करोड़ 5 लाख के साइबर फ्रॉड में बैंक खाता खुलवाने और उपयोग करने के दो आरोपी गिरफ्तार
– बीकानेर निवासी दो और संदिग्धों की हुई पहचान
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ थाना क्षेत्र के चक 22-एमएल निवासी एक बुजुर्ग दंपति को डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ 5 लाख 59 हजार के साइबर फ्रॉड मामले में साइबर थाना पुलिस ने बीकानेर निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है ।इस मामले में सात आरोपी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं।पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि विगत 16 नवंबर को जसविंदरकौर जटसिख द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर दर्ज प्रकरण में मोहम्मद तहरीर अली उर्फ फहरान (20) निवासी गली नंबर 3 गोरी मार्ग और इमरान शेख (21) निवासी शिव शक्ति गैस गोदाम के पीछे बंगलानगर थाना मुक्ता प्रसाद नगर, बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवादी जसविंदरकौर और उसके पति सोहनसिंह से ठगी गई एक करोड़ 5 लाख 59 हजार की राशि में से 4 लाख 33 हजार इमरान शेख के खाते में जमा हुए थे। इमरान शेख का बीकानेर के एक बैंक में मोहम्मद तहरीर अली ने ही अकाउंट खुलवाया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इमरान शेख बहुत ही गरीब है। आठवीं तक शिक्षित इमरान चिनाई मिस्त्रियों के साथ मजदूरी करता है।उसके घर के सामने रफीक नामक एक व्यक्ति का परिवार रहता है। उसके यहां मोहम्मद तहरीर का आना-जाना है। इसी के चलते इमरान की मोहम्मद तहरीर से जान पहचान हो गई। मोहम्मद तहरीर ने ही अपने दो जानकार युवकों मोइन और साबिर खोखर को साथ लेकर इमरान शेख का बैंक अकाउंट खुलवाया था। मोहम्मद तहरीर ने इमरान को बताया कि उसके एक दोस्त का बैंक अकाउंट खराब हो गया है। उसकी कोई रकम बाहर से आने वाली है। इसके लिए बैंक खाते की जरूरत है। यह बताकर इमरान शेख का बैंक अकाउंट खुलवाया गया। मोहम्मद तहरीर,मोइन और साबिर ने 5000 देकर 14 नवंबर को इमरान का बैंक अकाउंट खुलवाया। बैंक अकाउंट खोलते ही उसकी पासबुक, चेक बुक और एटीएम कार्ड आदि उक्त आरोपियों ने अपने पास रख लिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार जैसे ही इमरान के अकाउंट में 4 लाख 33 हजार रुपए आए। बाकी तीन आरोपी उसे बैंक ले गए। इमरान ने चेक के द्वारा 4 लाख 33 हजार निकलवा लिए। इस काम के बदले उसे सिर्फ 2000 रुपए दिए गए।बाकी रकम उक्त आरोपी ले गए। बैंक अकाउंट खुलवाकर साइबर फ्रॉड करने वालों को उसका नंबर देने, उसमें ठगी की राशि जमा होने पर निकलवा कर देने के बदले मोहम्मद तहरीर को कितनी रकम मिली अभी इसका खुलासा नहीं हुआ। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार अब बीकानेर निवासी दो और आरोपियों मोइन और साबिर खोखर की तलाश की जा रही है। इनके पकड़ में आने पर पता चलने की संभावना है कि इमरान के बैंक अकाउंट में आई रकम उन्होंने आगे किसे पहुंचाई। उल्लेखनीय की इस मामले में इमरान और मोहम्मद सहित अभी तक नौ व्यक्ति पकड़े जा चुके हैं। मगर ठगी के शिकार हुए दंपति को अभी तक सिर्फ 5 लाख रुपए ही मिले हैं जो कि पूर्व में जयपुर क्षेत्र के पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक ने सीधे परिवादी के खाते में जमा करवा दी थी। पुलिस ने भोपाल (मध्य प्रदेश) के चार युवकों को भी पकड़ा। उनके द्वारा भी इसी प्रकार बैंक अकाउंट खुलवाकर और उसमें रकम ट्रांसफर होने पर साइबर फ्रॉड करने वालों को दी गई थी। इस काम के बदले उनको कुछ रकम मिली थी। लगभग 2 महीने होने को आए हैं इस मामले में पुलिस को ठगी गई राशि हासिल करने में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि ठगी की शिकार हुई महिला जसविंदरकौर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्रपालसिंह टीटी की चचेरी बहन है।