
बहन के पति और भाई समेत तीन जनों पर महिला ने गलत मैसेज और वीडियो भेजने का लगाया आरोप
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी के निवासी एक युवती ने अपनी बहन के पति भाई और उनके एक अन्य जानकार व्यक्ति पर मोबाइल फोन पर गलत मैसेज और वीडियो भेजने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर महेश उर्फ नेपाली उसके भाई रवि तथा रामसिंह निवासी जिला सीकर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पीड़िता ने बताया है कि विगत नवंबर महीने में इन तीनों व्यक्तियों ने उसे बार-बार गलत मैसेज और वीडियो भेजें। यही नहीं इंस्टाग्राम आईडी पर भी उसके बारे में काफी कुछ आपत्तिजनक लिखा और उसे बदनाम कर दिया। पीड़िता के अनुसार उसने महेश को ऐसा करने से मना किया तो उसने बहुत ही गंदी गालियां दीं और उसके बारे में अनाप-शनाप बोला। उसने महेश के भाई रवि को बताया तो उसने भी गालियां निकालीं। फिर इनका जानकार रामसिंह भी उसे गलत मैसेज और वीडियो भेजने लगा। पीड़ित युवती ने नवंबर महीने में ही इनके खिलाफ पुरानी आबादी थाना में रिपोर्ट दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस पर जांच की जा रही थी कि पीड़िता ने विगत दिवस पुलिस अधीक्षक ऑफिस में प्रार्थना पत्र दिया,जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।