Breaking News

लायंस क्लब अनूठी पहल- लायंस परिवार शादी डॉट कॉम

लायंस क्लब अनूठी पहल- लायंस परिवार शादी डॉट कॉम
श्रीगंगानगर।
लायंस इंटरनेशनल प्रांत 3233-ई प्रथम के प्रांतपाल सुनील अरोड़ा ने लायंस क्लब के परिवारों के सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन को एक जिम्मेदारी समझते हुए लायंस परिवार शादी डॉट कॉम आरम्भ की है। डिस्ट्रिक पीआरओ एवं‌ शादी डॉट कॉम के डिस्ट्रिक कार्डिनेटर आशीष अरोड़ा ने बताया कि लायंस परिवारों में शादी योग्य लड़के व लड़कियों के लिए अच्छे रिश्तों की तलाश‌ के लिए एक विश्वसनीय प्लेटफार्म मिल पाना एक सामाजिक समस्या हो गई है। इसी समस्या को दूर करने की परिकल्पना के तहत सदैव कुछ नया कर दिखाने का जज्बा रखने वाले  सुनील अरोड़ा ने लायंस परिवार शादी डॉट कॉम को एक विशिष्ट सामाजिक एवं पारिवारिक सेवा गतिविधि के रूप में आरम्भ किया है। श्री अरोड़ा द्वारा सभी रीजन चेयरमैन एवं लॉयन सदस्यों से ऑनलाइन जूम मीटिंग कर इस एप्लिकेशन के बारे में चर्चाकी। इस एप्लीकेशन में सिर्फ लायंस क्लब के सदस्य ही विवाह योग्य लड़के व लड़कियों की प्रोफाइल सांझा कर पाएंगे। एप्लिकेशन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों, जातियों धर्मों और विभिन्न पृष्ठभूमियों की प्रोफाइल सांझा होने से अपने परिवार के अनुरूप योग्य वर व वधू की खोज सरलता से हो पाएगी। प्रांत के समस्त रीजन चेयरमैन सहित लायंस क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष रमेश चड्ढा को इस मुहिम में संयोजक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। आशीष अरोड़ा ने सुनील अरोड़ा का आभार किया है कि उन्हें डिस्ट्रिक पीआरओ के साथ लायं शादी डॉट कॉम डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर का कार्यभार सौंपा है। डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर ओपी मंगल के अनुसार स्पेशल एक्जीक्यूटिव ऑफिसर  रामकुमार गुप्ता ने इस नि:शुल्क सेवा के लि एक लाख इक्यावन हजार रूपये का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *