
पंजाब के तस्कर का श्रीगंगानगर में पेडलर गिरफ्तार
– 51 ग्राम हैरोइन, क्रेटा गाडी, 93 हजार 400 की ड्रग मनी और कंप्यूटर कांटा जब्त
श्रीगंगानगर। स्थानीय सूरतगढ़ रोड पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के पीछे बापूनगर में सदर थाना पुलिस ने कल देर रात को पंजाब के एक तस्कर के पेडलर को गिरफ्तार किया,जिसके कब्जे से 51 ग्राम हैरोइन,93 हजार 400 रुपए की ड्रग मनी और कंप्यूटर कांटा मिला। यह पेडलर एक क्रेटा गाड़ी में था।पुलिस ने उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी नरेंद्रसिंह (25)मूल रूप से श्रीकरनपुर का निवासी है, जो पिछले कुछ समय से बापू नगर में ही रह रहा है। उसे कल देर रात को सब इंस्पेक्टर जीतराम की टीम ने उसे समय काबू किया, जब वह एक गाड़ी में कहीं जा रहा था। तलाशी लेने पर 51 ग्राम हैरोइन,93 हजार 400 रुपए हैरोइन बिक्री के और एक कंप्यूटर कांटा मिला। उसकी क्रेटा गाड़ी भी जब्त कर ली गई। पूछताछ करने पर पता चला कि नरेंद्रसिंह पंजाब के फिरोजपुर शहर निवासी किसी पहलवान नामक तस्कर के लिए काम करता है। पहलवान से हैरोइन लाकर वह श्रीगंगानगर में नशा करने वालों को बेचता था। वह कई बार फिरोजपुर जाकर पहलवान से अवैध रूप से हैरोइन लेकर आया है।अभी वह चार-पांच दिन पहले 100 ग्राम हैरोइन 1 लाख 70हजार रुपए में पहलवान से खरीद कर लाया था। पहलवान उसे फिरोजपुर की एक बस्ती में मिला था। पुलिस सूत्रों के अनुसार नरेंद्रसिंह इस बस्ती का नाम नहीं जानता। उसने 70 हजार रुपए पहलवान को नगद दिए थे। बाकी एक लाख रुपए की वह उधर करके आया था। नरेंद्रसिंह 100 ग्राम हैरोइन में से लगभग 49 ग्राम हैरोइन बेच चुका था। इसी बिक्री के 93 हजार 400 रुपए उसके कब्जे से मिले हैं। नरेंद्र पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी आगे जांच जवाहरनगर थाना में सब इंस्पेक्टर रोहताश पूनिया को दी गई है।