मकान निर्माण विवाद में परस्पर केस दर्ज
श्रीगंगानगर। स्थानीय सुखड़ियानगर मार्ग पर जिंदल हॉस्पिटल चौक से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को जाने वाली मेन रोड पर एक निर्माणाधीन मकान के विवाद को लेकर जवाहरनगर थाने में परस्पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मकान का एक आर्किटेक्चर और कंस्ट्रक्शन फर्म के साथ एमओयू कर निर्माण करवा रही एक रिटायर्ड सरकारी महिला चिकित्सक के दिव्यांग पुत्र पुष्कल गुप्ता पर एक महिला ने उससे और उसके पति से उक्त मकान में आकर गाली-गलौज, मारपीट तथा अभद्रता करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने यह घटना 18 जनवरी की बताई है। पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज करवाने वाली महिला इस निर्माणाधीन मकान में बतौर मजदूर काम करती थी। उसने आरोप लगाया है कि 18 जनवरी को जब वह मकान निर्माण में काम कर रही थी, तब पुष्कल गुप्ता ने आकर उसे मारा पीटा और वहां से बाहर निकाल दिया। उसके पति से भी गाली-गलौज किया। इस मामले की जांच डीएसपी रमेश कुमार माचरा को दी गई है। याद रहे कि पिछले हफ्ते पुष्कल गुप्ता और उसकी मां ने एक आर्किटेक्चर तथा उसकी कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लगभग 38 लाख रुपए में मकान निर्माण का एमओयू करने के बाद अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर मकान से काफी सामान गायब करने तथा कब्जा के प्रयास का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।
