Breaking News

 रात को शराब के नशे में घर आए बेटे ने सोए हुए पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी

रात को शराब के नशे में घर आए बेटे ने सोए हुए पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी
श्रीगंगानगर।
श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र के गांव गोबिदसर के नजदीक चक 01- जीडीएसएम में शुक्रवार-शनिवार की रात्रि लगभग 12 बजे घर के आंगन में सोए हुए बुजुर्ग व्यक्ति की उसके ही बेटे ने चाकू मार कर हत्या कर दी। बेटा कुछ देर पहले ही सूरतगढ़ में बाबा रामदेव मेले से वापस घर आया था। वापस घर आते हुए उसने रास्ते में शराब का सेवन कर लिया था। घर आने पर पिता ने उसे शराब के नशे में देखा तो टोका।इस बात को लेकर दोनों में कुछ देर बहसबाजी हुई। फिर बेटा कमरे में सोने चला गया और पिता आंगन में सो गया। रात लगभग 12 बजे बेटे ने बाहर आकर आंगन में सोए हुए पिता पर चाकू से वार कर दिया। पिता उठकर भागने लगा तो वह किसी वस्तु से ठोकर लगकर गिर गया। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस को इस घटना की सूचना आज सुबह लगभग 8:30 बजे मिली। पुलिस के अनुसार मृतक लेखराम जाट (66) है।उसके बेटे राकेश के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सुबह 8:30 बजे सूचना मिलने पर राजियासर थाना प्रभारी सीआई सतीश यादव दलबल सहित मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर वैज्ञानिक तरीके से एक साक्ष्य जुटाने के लिए जिला मुख्यालय से विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) और एम शओबी की टीमों को बुला लिया गया श।जानकारी के अनुसार पिता की हत्या करने के बाद राकेश कहीं फरार नहीं हुआ बल्कि वापस कमरे में जाकर सो गया। पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया है।मृतक लेखराम निकटवर्ती गांव फूलोजी में अपने दूसरे बेटे के साथ रहता था। वह विगत दिवस ही चक 01- जीडीएसएम में अपने छोटे बेटे राकेश के पास आया था। पुलिस के अनुसार राकेश कल सूरतगढ़ में लगे बाबा रामदेव के मेले में गया हुआ था। वहां से रात को वापस आया तो शराब के नशे में था। इस बात को लेकर पिता से बोलचाल तथा अनबन हो गई। राकेश कमरे में सोने चला गया और पिता आंगन में सो गया। रात करीब 12 बजे राकेश ने सोए हुए पिता पर चाकू से वार किया जो कि बहुत घातक साबित हुआ। पुलिस के अनुसार चाकू का भरपूर वार लगने से घायल हुआ लेखराम अपनी जान बचाने के लिए उठकर भाग तो किसी वस्तु से टकराकर गिर गया। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।कत्ल की इस सनसनीखेज घटना में बड़ी हैरतजनक बात यह है कि लेखराम की पत्नी भी घर में मौजूद थी। उसने घटना की सूचना तुरंत आसपास के लोगों को नहीं दी बल्कि आंगन के बाहर खून से लथपथ गिरे पड़े पति पर चादर डाल दी। मौके की कार्यवाही के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। इस बीच सूचना पाकर मृतक लेखराम का दूसरा पुत्र निकटवर्ती गांव फूलोजी से चक 01- जीडीएसएम आ गया।उसके द्वारा दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी राकेश को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम होने के बाद लेखराम की लाश परिवार वालों के सुपुर्द कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *