Breaking News

20 लाख की धमकी नजर अंदाज करने पर अज्ञात बदमाशों ने रिसोर्ट की बाहरी दीवार पर पेट्रोल छिड़क आग लगाई

20 लाख की धमकी नजर अंदाज करने पर अज्ञात बदमाशों ने रिसोर्ट की बाहरी दीवार पर पेट्रोल छिड़क आग लगाई
– सूरतगढ़ पदमपुर मार्ग पर सॉलिटेयर ग्रांड रिसॉर्ट की घटना
श्रीगंगानगर।
स्थानीय सूरतगढ़-पदमपुर बाईपास पर स्थित एक रिसोर्ट की बाहरी दीवार पर रात को काले रंग की क्रेटा गाड़ी में आए तीन-चार बदमाशों ने पेट्रोल छिडकर आग लगा दी। इस रिसॉर्ट के ठेकेदार को लगभग 2 महीने पहले अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 20 लाख की रंगदारी मांगी थी। उसने फोन कॉल को नजर अंदाज कर दिया। विगत 6-7 फरवरी की रात उक्त आगजनी करने के पश्चात ठेकेदार को फिर फोन कर धमकाया गया कि अभी तो ट्रेलर दिखाया गया है। सदर थाना पुलिस के मुताबिक सूरतगढ़-पदमपुर बाईपास पर स्थित सॉलिटेयर रिसॉर्ट के ठेकेदार मनीष  निवासी श्रीनाथ विला बालाजी धाम मंदिर हनुमानगढ़ रोड द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को रिपोर्ट देते मनीष ने बताया है कि उसने सूरतगढ़-पदमपुर बाईपास मार्ग पर स्थित सॉलिटेयर ग्रांड रिसॉर्ट को ठेके पर लिया हुआ है। वह इस रिसोर्ट का संचालन करता है।लगभग 2 महीने पहले उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि मुझे 20 लाख रुपए चाहिए। अगर आपने रुपए नहीं दिए तो परिणाम भुगतने को तैयार रहना। मनीष के अनुसार उसने इस धमकी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और ना ही इसकी सूचना पुलिस दी। विगत 6-7 फरवरी की रात्रि लगभग 3:30 बजे रिजॉर्ट के आगे काले रंग की एक क्रेटा गाड़ी आकर रुकी। उसमें से तीन लड़के उतरे। एक ने अपना मुंह पर मास्क लगा रखा था। बाकी दोनों ने मुंह कपड़े से ढके हुए थे। उनके हाथ में पांच-पांच लीटर की दो कैनियां थी, जिनमें पेट्रोल था। उन्होंने पेट्रोल को रिजॉर्ट की बाहरी दीवार पर डालकर आग लगा दी। तीनों लड़के जैसे-जैसे पेट्रोल को दीवार पर डालकर आगे बढ़ रहे थे, तब कार को एक अन्य व्यक्ति चलाकर उनके पीछे-पीछे जा रहा था। दीवार पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने के बाद उक्त अज्ञात व्यक्ति भाग गए।उक्त घटना के समय रिसोर्ट में काम करने वाला रोहित नामक लड़का मौजूद था, जिसने इस घटना की सूचना तुरंत उसे दी। साथ ही पानी डालकर आपको बुझाया। मनीष के अनुसार इस घटना पर भी उसने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। उसे लगा कि शरारती तत्वों ने यह हरकत की होगी लेकिन 7 फरवरी की दोपहर लगभग 12 बजे उसके मोबाइल पर फिर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल अटेंड करने पर सामने वाले व्यक्ति ने रात को हुई घटना के बारे में पूछा तो उसने कहा कि किन्हीं असामाजिक तत्वों ने ऐसा किया होगा। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।तब फोन करने वाले व्यक्ति ने धमकी भरे लहजे में कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा यह काम नहीं किया गया। यह काम हमने किया है। अभी तो आपको ट्रेलर दिखाया है। हमारी मांग के अनुसार राशि नहीं दी गई तो पूरी फिल्म दिखाएंगे। उसने धमकी दी की हमारी बात पर ध्यान नहीं दिया तो इसका परिणाम भुगने के लिए तैयार रहना। मनीष के अनुसार उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह उसके बारे में सब कुछ जानता है। वह कहां रहता है और क्या करता है, उनसे कुछ छुपा नहीं है। इसलिए उसके कहे अनुसार मांग पूरी कर दो और अपनी जान की सलामती करो।यह धमकी देते हुए उक्त व्यक्ति ने फोन काट दिया। आग लगाने का पूरा घटनाक्रम रिसोर्ट के बाहर लगे कैमरों में रिकॉर्ड हुआ है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *