
बजट से सभी वर्गों का कल्याण:गणेशगढ़िया
श्रीगंगानगर। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रतन गणेशगढ़िया ने कहा है कि प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार ने बड़ी सुझ बुझ से आज प्रस्तुत बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा है।किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा, महिला, बेरोजगारों आदि सबका कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि सड़कों का सुदृढ़ीकरण व विकास के लिये राज्य में 9 ग्रीन फिल्ड हाइवे का निर्माण अपने आप में उल्लेखनीय है। राज्य में 21 हजार किलोमीटर नोन पेचेबल सड़कों की मरम्मत की जायेगी तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रूपये की राशि से नोन पेचेबल सड़कों का निर्माण करने का प्रावधान बजट में किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आगामी 2 वर्ष में 1600 की आबादी स्थानों में डामर रोड एवं अटल योजना में 5 हजार की आबादी वाले गांवों को सीसी रोड़ से जोड़ा जायेगा। परिवहन के लिये 500 नई बसे जीसीसी मॉडल पर उपलब्ध करवाई जायेगी। जयपुर में 12 हजार करोड़ से मेट्रो का विकास व विस्तार किया जायेगा। पंच गौरव के तहत 550 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जायेगी। नरेगा में मानव दिवसों का सजृन किया जायेगा। वहीं पर ड्रोन सर्वे से दो लाख पट्टे जारी किये जायेंगे। महिलाओं की सुविधा के लिये राज्य में 175 करोड़ रूपये की राशि से 500 पिंक टॉयलेट का निर्माण करवाया जायेगा।