
खेत में बनी डिग्गी में डूबने से युवक की मौत
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ जिले में खुइया थाना क्षेत्र के गांव कानसर में 23 वर्षीय एक युवक की खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से मृत्यु हो गई।पुलिस ने बताया कि युवक धौलूराम परसों शनिवार शाम को खेत में काम कर रहा था। इस दौरान वह खेत में ही बनी डिग्गी से पानी लेने के लिए गया तो संतुलन बिगड़ने से उसमें गिर गया। उसके डिग्गी में गिरने का काफी देर बाद पता चला। तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी।पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को ही गांव वालों ने धौलूराम के शव को डिग्गी से निकाला और सरकारी अस्पताल पहुंचाया। उसके भाई सीताराम (25) द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस ने कल रविवार को लाश पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दी।