Breaking News

टेंपो-बाइक भिडंत में दो की मौत,एक घायल

टेंपो-बाइक भिडंत में दो की मौत,एक घायल
श्रीगंगानगर।
हनुमानगढ़ जिले में रावतसर थाना क्षेत्र में रावतसर नोहर मार्ग पर बुधवलिया गांव के अड्डे के पास रविवार शाम को एक टाटा एस टेंपो और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे, जिनमें दो की मृत्यु हो गई।एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग 6 बजे यह भीषण दुर्घटना हुई।मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक गोलू (16), अंकित (22) निवासी नोहर तथा मुकद्दर (25)निवासी रावतसर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रावतसर के सरकारी अस्पतल में लाया गया। इनमें गोलू को मृत घोषित कर दिया गया। अंकित और मुकद्दर को हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। इनमें अंकित की भी बाद में मृत्यु हो गई।घटना की सूचना मिलने पर रावतसर थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंचे।आज पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शव पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दिए। मुकद्दर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने टाटा एस वाहध को जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *