
परीक्षा देकर घर जा रही किशोरी की लाश इंदिरा गांधी नहर में मिली
– परीक्षा खराब होने के चलते खुदकुशी करने की आशंका
श्रीगंगानगर। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं पूर्ण करने के पश्चात अपने गांव जा रही एक किशोरी की लाश इंदिरा गांधी नहर में बरामद हुई है। मामला जिले के राजियासर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक मृतक किशोरी की पहचान निशा (17) निवासी गोविंदसर के रूप में हुई है। घटना की जांच कर रहे राजियासर थाना में हवलदार रामेश्वरलाल ने बताया कि निशा सूरतगढ़ के एक पीजी हॉस्टल में रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रही थी। उसकी परीक्षाएं हाल ही संपन्न हुई है। वह कल रविवार सुबह सूरतगढ़ से बस द्वारा अपने गांव गोविंदसर को रवाना हुई लेकिन वह रास्ते में बिरधवाल के पास बस से उतर गई। वह बिरधवाल में पुलिस चौकी के सामने सड़क के उसे पर इंदिरा गांधी नहर के किनारे किनारे पैदल जाने लगी। किनारे के दूसरी तरफ सेना के कुछ जवान अपनी कोई प्रेक्टिस कर रहे थे। तभी जवानों ने एक लड़की को नहर में छलांग लगाते हुए देखा तो उन्होंने शोर मचाया। कुछ जवान उसे बचाने के लिए नहर में कूदे लेकिन निशा पानी के तेज बहाव में बह गई। उसका मोबाइल फोन किनारे पर पड़ा मिला, जिससे उसकी पहचान हुई। सूचना देने पर उसके परिवार वाले कुछ ही देर में नहर पर पहुंच गए। पुलिस ने कुशल गोताखोरों को बुलाया। रविवार शाम लगभग 5 बजे निशा की लाश नहर से बरामद हो गई। उसके पिता भागीरथ द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई। कल शाम को ही पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिवार वालों के सुपुर्द कर दी गई।जांच अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि निशा की एक दो विषयों की परीक्षा कमजोर हुई थी। इस कारण वह कुछ तनाव में थी। उन्होंने बताया कि उसके आत्महत्या करने के कारण की विस्तृत और गहनता से जांच की जा रही है। उसके मोबाइल फोन की भी पड़ताल की जाएगी।