
रोडवेज बस की टक्कर से इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार दो किशोरियां घायल, एक की हालत गंभीर
श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ जंक्शन में सर्किट हाउस के समीप चौराहे पर आज सुबह कोचिंग करने के लिए जा रही दो किशोरियों इलेक्ट्रिक स्कूटी और रोडवेज बस में टक्कर होने से घायल हो गई। इनमें एक किशोरी की हालत गंभीर है। उसे हनुमानगढ़ के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। रिद्धिमा नामक 15 वर्षीय इस किशोरी को परिवार वालों ने श्रीगंगानगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस हनुमानगढ़ जंक्शन निवासी रिद्धिमा और एक अन्य किशोरी मनकौर (14) सुबह करीब 9 बजे इलेक्ट्रिक स्कूटी पर एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग करने के लिए जा रही थीं। सर्किट हाउस के समीप चौराहे पर रोडवेज की एक बस से टक्कर हो गई, जिससे दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गईं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल किशोरियों को लोगों ने हनुमानगढ़ टाउन सिविल अस्पताल पहुंचाया।पुलिस के अनुसार अभी इस हादसे के संबंध में मामला दर्ज नहीं हुआ है।