
किसानों का खनौरी बॉर्डर पर रात्रि में पहरा, लंगर सेवा
श्रीगंगानगर, 18 दिसंबर। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद का गारंटी क़ानून लागू करने की मांग को लेकर खनौरी बोर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल का मरणव्रत जारी है। उनके समर्थन में गंगानगर से किसानों का जत्था भी खनोरी बॉर्डर पहुंचा। किसान नेता सुखवीरसिंह फ़ौजी, हरप्रीत संधु, गुरताजसिंह ढिल्लो, बलकार हुंदल, हैरी आदि किसने ने खनौरी बोर्डर मोर्चे पर रात्रिकाल में पहरा लगाया।सुबह लंगर सेवा में सहयोग किया। सुखवीर सिंह फौजी ने कहा कि एमएसपी को लेकर केंद्र सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रही है।हालांकि प्रधानमंत्री ने विभिन्न मंचों से स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार फसलों का न्यूनतम मूल्य देने का वायदा किया है, लेकिन अब वे वायदा से मुकर रहे है।हरप्रीतसिंह संधु ने कहा कि हमने जगजीतसिंह डल्लेवाल की सलामती व मोर्चे की चढ़दीकला लिए गुरुद्वारा साहिब में अरदास की गई। उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है किसानों की जीत होगी। केंद्र सरकार को किसानों के हित में कानून बनाना पड़ेगा।
